मुकेश अंबानी की कंपनी JFSL के शेयरों में आई नौ फीसदी तक तेजी, बन सकता है मल्टीबैगर

Business

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों अपने फाइनेंशियल बिजनस को अलग करके नई कंपनी बनाई थी। यह कंपनी 21 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। 28 अगस्त को रिलायंस की एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि जियो फाइनेंशियल बीमा क्षेत्र में उतरेगी और यह जीवन, साधारण और स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की पेशकश करेगी। कंपनी ने एसेट मैनेजमेंट के लिए अमेरिका की दिग्गज कंपनी ब्लैकरॉक से साथ हाथ मिलाया है।

बन सकता है मल्टीबैगर

TIW Capital के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मोहित रल्हन के मुताबिक रिलायंस रिटेल के पास करीब 25 करोड़ का कस्मटर बेस है और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 44 करोड़ के आसपास है। यानी जेएफएसएल के पास जबरस्त कस्टमर पूल है। इतना ही नहीं कंपनी के पास बड़ा मार्केट, व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, अमीर प्रमोटर्स और अनुभवी लीडरशिप है। ये सारे फैक्टर इस बात का इशारा करते हैं कि जेएफएसएल का शेयर अगला मल्टीबैगर हो सकता है।

Compiled: up18 News