दुबई। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग के साथ होगा। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन उनके टीम में होने पर ग्रहण लगा रहा है।
गौरतलब है कि एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। हार्दिक पांड्या और जडेजा ने अच्छी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम को जरूरत थी वो रन नहीं बना पाए। पिछले कुछ टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ जरूर उन्होंने शतक लगाया था। अब हांगकांग के खिलाफ उनकी जगह दीपक हुडा को जगह मिल सकती है। वैसे भी हुडा टीम इंडिया के लिए अभी तक लकी रहे हैं। उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में 18 रन बनाए। बहुत ही धीमी बल्लेबाजी उन्होंने की और सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया। दीपक हुडा को खिलाने से टीम इंडिया के पास गेंदबाजी विकल्प बढ़ जाएगा। हुडा अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी में भी दम दिखाते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 24 टी-20 मैच खेले हैं और 690 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 172.07 गजब का रहा है। एक शतक भी वो लगा चुके हैं। एशिया कप में अगर वो फ्लॉप रहते हैं तो फिर टी-20 वर्ल्ड कप में उनका सलेक्शन होना बहुत मुश्किल होगा।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.