दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मात्र 30 मिनट के अंदर अभी तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के नागबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की और आधे घंटे के उपरांत ही एक आतंकी को ढेर कर दिया। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
इसी बीच कुछ ही समय के उपरांत सुरक्षाबलों को दूसरे आतंकी को भी मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी फायरिंग बंद हो चुकी है लेकिन अन्य आतंकियों की तलाश के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि क्षेत्र में मारे गए आतंकियों के अन्य साथी भी छिपे हैं।
-एजेंसी