क्या आपको पता हैं IAS और IPS बनने वाले अधिकारी किसे रिपोर्ट करते हैं?

Cover Story

क्या SP को आदेश दे सकते हैं DM?

अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक योजना बना सकते हैं और उसे लागू करने की तैयारी कर सकते हैं। योजना को लागू करने के लिए एसपी को सरकार की अनुमति की जरूरत होती है। डीएम सीधे एसपी को आदेश नहीं दे सकते हैं। डीएम केवल सरकार का आदेश एसपी को बता सकते हैं। दरअसल, डीएम प्रशासनिक कर्मचारियों के प्रमुख होते हैं। वह पुलिस फोर्स के प्रमुख नहीं होते।

क्या पुलिस के खिलाफ डीएम अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं?

डीएम सरकार के निर्देश के बाद एसपी को योजना लागू करने की परमीशन देते हैं। इसके अलावा डीएम योजना को लागू करने के लिए मिली राशि से चेक जारी करते हैं। पुलिस के खिलाफ डीएम सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कर सकते। वह ऐसा करने के लिए एसपी से अनुशंसा कर सकते हैं। डीएसपी अपनी रिपोर्ट एसपी को सौपेंगे और उसके आधार पर एसपी कार्रवाई करते हैं।

एसपी की रिपोर्टिंग किसे होती है?

डीएम, पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ नहीं होते। डीआईजी, पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ होता है। हां, ये जरूर है कि एसपी, डीएम के सुपरविजन के जरिए या आपसी तालमेल से काम करते हैं। एसपी की रिपोर्टिंग डीआईजी को ही होती है। एसपी एक जिले का पुलिस कप्तान होता है।

-Compiled by up18 News