क्या आप जानते हैं 1लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में कितना पानी और शक्कर लगती है?

Health

कोल्ड ड्रिंक कई फ्लेवर्स में आती है. जो लगभग सभी को बहुत पसंद होती है. गर्मियों में इसकी बिक्री भी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में कितनी शुगर और कितना पानी लगता है.

हालांकि पहले के मुकाबले अब कुछ परिवर्तन आया है और एक रिपोर्ट की मानें तो अब एक लीटर कोल्ड ड्रिंक बनाने में लगभग ढाई लीटर पानी लगता है.

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट की मानें तो एक लीटर कोल्ड ड्रिंक को बनाने में लगभग 4 लीटर पानी की खपत होती है.

कोल्ड ड्रिंक में सबसे खतरनाक चीज होती है शक्कर. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोल्ड ड्रिंक में बड़ी मात्रा में शक्कर का इस्तेमाल किया जाता है.

कोक को बनाने में सबसे जरूरी चीजें होती हैं चीनी, पानी, कैफीन, कोका की पत्तियां और कॉर्न सिरप. वहीं एक लीटर कोक में 110 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज नाम की दो तरह की शुगर पाई जाती हैं.

– एजेंसी