महाराष्ट्र: 9 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, अजित पवार को वित्त और योजना विभाग

Politics

इसके अलावा धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारी, अनिल पाटिल को पुर्नवास आपदा, संजय बनसोड़े को खेल और युवा मंत्रालय, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास, हसन मुश्रीफ को स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।

विधायकों की अयोग्यता मामले में SC का महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक सुनील प्रभु की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्पीकर राहुल नार्वेकर कोर्ट के 11 मई के फैसले के बावजूद जानबूझकर फैसले में देरी कर रहे हैं। यह मामला शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने से जुड़ा है।

Compiled: up18 New