दिल्ली मुंडका अग्‍निकांड: सीएम केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा

Politics

दिल्ली के मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड के अगले दिन यानी शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटनास्थल का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से स्थिति का जायज़ा लिया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस घटना के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है ताकि जिनके परिवार के लोग लापता हैं, उनके बारे में जानकारी मिल सके. इसके अलावा परिजनों से संपर्क भी किया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस घटना के लिए मैजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिये गए हैं. सीएम ने इस हादसे में मारे गए लोगो के लिए दस-दस लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा भी की. वहीं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये बतौर मुआवज़ा दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने भरोसा जताया कि जांच के नतीजे आने के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले देर रात भी सीएम ने ट्वीट करके घटना पर शोक जताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इस दुखद घटना के बारे में जानकर हतप्रभ और दुखी हूं. मैं सीनियर अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मचारी आग पर क़ाबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करें.”

-एजेंसियां