दिल्ली का शराब घोटाला: ईडी का अदालत में दावा, 100 करोड़ रुपये की घूस ली गई, बीजेपी ने आप को घेरा

Exclusive

स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत में दाखिल आवेदन में ईडी ने दावा किया है कि शराब घोटाले में शामिल या जिन पर शक था, उन्होंने बड़ी संख्या में मोबाइल बदले। इनका मकसद इस दौरान के डिजिटल सबूत को नष्ट करना था। इसमें सभी मुख्य आरोपी, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली के एक्साइज मिनिस्टर और अन्य संदिग्ध शामिल हैं। फोन बदलने की टाइमिंग बताती है कि जैसे ही घोटाला का पर्दाफाश हुआ, वैसे ही फोन बदले गए। कोर्ट ने बाद में बेनी बाबू और पी सरथ चंद्र को 7 दिन की ईडी की हिरासत मंजूर कर ली।

ईडी ने दावा किया कि जांच के दौरान दिल्ली शराब घोटाले में शामिल कई लोगों को कुछ चुनिंदा बिजनेस घरानों को चुनने के लिए 100 करोड़ रुपये की घूस भी मिली। जांच में यह भी पता चला कि ये घूस राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने दिल्ली में शराब की दुकान खोलने की इजाजत देने के लिए मांगी थी।

बीजेपी ने आप को घेरा

भाजपा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने ईमानदार सरकार का वादा किया था, उन्होंने दिल्ली आबकारी ‘घोटाले’ के सबूत मिटाने के लिए 140 फोन नष्ट किए।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए दिल्ली आबकारी नीति की प्रति उसकी अधिसूचना से पहले ही लीक कर दी गई। पात्रा ने एमसीडी चुनाव में किए गए वादों पर कहा कि जिन लोगों के नाम पर वारंट जारी किए गए हैं, वे ‘गारंटी’ नहीं दे सकते। पात्रा ने दावा किया शराब नीति को 5 जुलाई 2021 को जारी किया गया। लेकिन इस पॉलिसी की कॉपी मनीष सिसोदिया के दोस्तों जिसमें शराब बनाने वाले कार्टल शामिल थे, उन्हें यह पॉलिसी 31 मई 2021 को ही लीक कर दी गई थी।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.