दिल्‍ली: साक्षी की हत्या में इस्‍तेमाल चाकू और आरोपी साहिल के जूते बरामद

Regional

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल शुरू से ही पुलिस को गुमराह कर रहा था। उसने पुलिस को चाकू की सही जानकारी नहीं दी थी। चाकू बरामद कराने के लिए कभी कहीं ले जाता, तो कभी कहीं ले जाता। दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट से साहिल की तीन दिन की रिमांड और हासिल कर ली।

पुलिस ने जब साहिल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चाकू के बारे में सही जानकारी दी। उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भागते वक्त उसने चाकू रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी को लेकर उस जगह पहुंची और उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद किया। पुलिस ने चाकू को जब्त कर फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि चाकू पर लगा खून नाबालिग के खून से मैच हो जाता है और चाकू से साहिल की अंगुलियों के निशान मिल जाते हैं तो आरोपी का बच पाना मुश्किल होगा।

जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि नाबालिग की हत्या में जांच तेजी से चल रही है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस के पास काफी सबूत मौजूद हैं। इस केस में पुलिस अब तक करीब 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आगे की जांच के दौरान जो भी किरदार सामने आएगा, उससे भी पूछताछ की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी साहिल खान जिस रूट से बुलंदशहर अपनी बुआ के पास भागकर गया था, उसका भी पता चल चुका है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मजबूत केस बनाने के लिए टेक्निकल और साइंटिफिक एविडेंस भी जुटा रही है। इस केस में अब तक जिन लोगों से पूछताछ हुई है, उसमें चश्मदीद और साहिल के दोस्त और नाबालिग के परिजन शामिल हैं।

Compiled: up18 News