आदिपुरुष पर रोक की मांग वाली याचिका तुरंत सुनने से दिल्‍ली हाई कोर्ट का इंकार

Entertainment

जस्टिस तारा वितस्ता गंजू ने याचिकाकर्ता से पूछा कि जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो आप उस पर रोक लगाने की मांग क्यों कर रहे हैं?

याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि ट्रेलर और टीजर रिलीज होने पर निर्देशक और निर्माता ने विवादित हिस्सों को हटाने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि फिल्म भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित कर रही है क्योंकि नेपाल पहले ही इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा चुका है.

हिंदू सेना ने कोर्ट से फिल्म मेकर्स को विवादित दृश्य हटाने का निर्देश देने की भी मांग की है.

16 जून को रिलीज के बाद से ही फिल्म आदिपुरुष विवादों में बनी हुई है. कुछ हिंदू संगठनों ने फिल्म में भगवान हनुमान के डायलॉग समेत कई दृश्यों पर सवाल उठाए हैं और कहा कि धार्मिक चरित्रों से टपोरी जैसी भाषा बुलवाई गई है.

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा है कि लोगों से नाराजगी को देखते हुए कुछ डायलॉग बदलने का फैसला लिया गया है.

Compiled: up18 News