दलाई लामा को चीनी महिला से जान का खतरा, पुलिस ने जारी किया स्‍कैच

National

दो साल से भारत में अलग-अलग रह चुकी महिला

बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला का नाम सोंग सिआयोलान है। उसका वीजा नंबर- 901BAAB2J और PP No EH2722976 बताया गया है। बताया जा रहा है कि चीनी महिला सोंग सिआयोलान पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही है। हालांकि फॉरेन सेक्टर में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस महिला की तलाश इसीलिए की जा रही है क्योंकि इस पर जासूस होने का शक है।

दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

दलाई लामा की जान की खतरा की बात सामने आते ही उनकी सुरक्षा और बढ़ाते हुए चार स्तर की कर दी गई है। गया पुलिस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा है। लेकिन अभी तक संदिग्ध चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है।

एक महीने के बोधगया प्रवास पर हैं दलाई लामा

बता दें कि बिहार में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए बोधगया पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां स्थित महाबोधि मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से बौद्ध श्रद्धालु पहुंचते हैं। बौद्ध धर्म के शीर्ष गुरु दलाई लामा 22 दिसंबर से बोधगया में ही हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनका बोधगाया में करीब एक महीने प्रवास का कार्यक्रम है।

आज से चार दिवसीय टीचिंग प्रोग्राम शुरू

धर्मगुरु के महाबोधि मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। सड़कों के किनारे उनके दर्शन और उनके स्वागत के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा रही। उपस्थित लोग उनकी बस एक झलक पाना चाह रहे थे। बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में दलाई लामा का आज (29 दिसंबर) से चार दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इस दौरान वे श्रद्धालुओं को प्रवचन देंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.