आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंहगोली के जाट मेला में ढकेल लगाने को लेकर दबंग ने युवक पर हमला बोलकर जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है।
जानकारी के अनुसार कालीचरण उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गांव कर करकौलीपुरा थाना मनसुखपुरा भल्ला-टिक्की की ढकेल लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि बुधवार को पास के ही गांव मंहगोली में माता के मंदिर पर एक जात मेले का आयोजन था। मेले में पीड़ित युवक अपनी ढकेल लेकर पहुंचा जहां ढकेल लगाने को लेकर पड़ोसी दबंग मदन सिंह से विवाद हो गया। जिसे लेकर दबंग ने गाली गलौज करते हुए युवक के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की जिसमें पीड़ित ढकेल स्वामी गंभीर घायल हो गया।
झगड़े मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कालीचरण को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराकर मेडिकल कराया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार