आगरा: शमसाबाद रोड स्थित एवी रेसीडेंसी के फ्लैट 111 में सोमवार रात को खाना बनाने के दौरान पाइप लीकेज होने से आग लग गई। आग ने सिलेंडर को चपेट में ले लिया। घर में मालिक राममोहन गुप्ता, उनकी बेटी, बेटा और 85 वर्षीय माता कांति देवी थीं। आग लगते ही परिवार बाहर की और भागा। तभी जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। फ्लैट में रहने वालों में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि बेटी राधा खाना बनाने जा रही थी। सिलेंडर खत्म हो गया तो नया सिलेंडर लगाकर चूल्हा जला रही थी। तभी पाइप निकल गया और उसने आग पकड़ की। आग लगते ही वह बाहर की ओर चीखती हुई भागी। लेकिन तब तक पूरे किचन में आग लग गई। घरवाले सभी बाहर की ओर दौड़े। थोड़ी देर में ही सिलेंडर फट गया।
सूचना पर शहीद नगर पुलिस ओर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया। फ्लैट में रहने वाले परिवारों ने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में आग बुझाने के कोई ठोस उपाय नहीं है। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रह है।