CUET UG: 29 मई से होने वाली फेज 3 परीक्षा के लिए इंटिमेशन स्लिप जारी

Career/Jobs

2 जून के बाद होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द जारी होगी। इस साल तीन शिफ्ट में सीईयूटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 3 और 4 जून छोड़ कर 6 जून तक परीक्षा होगी।

ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 25, 26, 27 और 28 मई को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तारीखों पर होनी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

सीयूईटी (यूजी) 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित की जा रही है।

सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने की प्रोसेस

स्टेप 1. सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. उस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा हो, ‘सीयूईटी 2023 परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड लिंक।
स्टेप 3. अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4. स्क्रीन पर सीयूईटी 2023 सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें।

Compiled: up18 News