CUET UG 2023 की एग्जाम सिटी स्लिप कल होगी रिलीज

Career/Jobs

पोर्टल से कर सकेंगे डाउनलोड

सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिलीज किए जाएंगे। उम्मीदवारों को यहां जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद उसको डाउनलोड कर सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), एनटीए इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों, भाग लेने वाले निजी और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी में प्रोगाम में दाखिले के लिए सीयूईटी 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा। यह परीक्षा 21 मई 2023 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी। 1 से 7 जून 2023 तक की डेट्स को आरक्षित किया गया है। हाल ही में सीयूईटी यूजी पंजीकरण 2023 विंडो को 9 अप्रैल को फिर से खोल दिया गया और 11 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इस दौरान उम्मीदवारों को कहा गया था कि वे इस समय तक अप्लाई कर सकते हैं।

16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भरा फॉर्म

बता दें कि इस साल 16 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म आए हैं। वहीं, इस परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन यूपी और दिल्ली के छात्र-छात्राओं हैं। इसके बाद तीसरा राज्य है बिहार है। वहीं, इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने में छात्राओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

Compiled: up18 News