भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, क्रूड ऑयल नीचे फिसला

Business

मुंबई। आज मंगलवार को खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए और बाजार में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स कारोबार के अंत में 388.20 अंक गिरकर 58576.37 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 144.65 अंक गिरकर 17530.30 स्तर गिरकर क्लोज हुआ। निफ्टी बैंक में आखिऱी घंटो में बाजार में नीचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली और यह इंडेक्स हरे निशान में बंद होने मे कामयाब रहा।

2 दिनों की तेजी के बाद आज मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, IT, PSE शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

क्रूड ऑयल नीचे फिसला

कच्चा तेल $100 के नीचे फिसला है। आज ब्रेंट का भाव $98.93 तक लुढ़का है. 17 मार्च के बाद पहली बार ब्रेंट $100 के नीचे खुला था। ब्रेंट में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी है. 3 हफ्तों में ब्रेंट 17.50% से ज्यादा लुढ़का है। अप्रैल में अब तक ब्रेंट 7% से ज्यादा गिर चुका है।

आज के कारोबार में मिडकैप में 2 माह की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। दिन के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली हावी रही।

-एजेंसी