NEET पीजी 2023 के लिए काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

शेड्यूल के मुताबिक सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 से 4 अगस्त तक की जाएगी और राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 6 अगस्त को एमसीसी पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उनके पास 7 से 13 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने का समय होगा। शामिल हुए अभ्यर्थियों का सत्यापन 14 से 16 अगस्त तक किया जाएगा।

आपको बता दें कि नीट पीजी की काउंसलिंग देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो एमबीबीएस कर चुके होते हैं। आपको बता दें कि 2019 बैच के लिए नेक्स्ट एग्जाम कराए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन अभ्यर्थियों के विरोध के चलते आगामी आदेश तक इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

नेक्स्ट परीक्षा नीट पीजी की जगह लेती और इसी के स्कोर के आधार पर एमडी, एमएस जैसे कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता। वहीं, भारत में प्रैक्टिस करने के लिए भी इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य बनाया जाता। इसके अलावा विदेश से पढ़ाई करने वालों को भी भारत में प्रैक्टिस करने के लिए इस परीक्षा को पास करनी होती।

Compiled: up18 News