मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना विस्फोट का नई वाहक बनी जाने माने डायरेक्टर करण जौहर की बर्थडे पार्टी। जौहर के 50वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी सेलेब्रेशन में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम नाम चीन सितारे शामिल हुए। और यहीं हुआ कोरोना विस्फोट जिसके चलते कई सेलेब्रिटीज कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। डरावनी बात ये है कि फिल्ममेकर करण जौहर की पार्टी में शामिल होने के बाद कई स्टार्स आईफा 2022 के लिए रवाना हो गए। जो इस वक्त इवेंट में मौजूद हैं।
अबू धाबी के यस द्वीप पर हो रहे इस इवेंट को सलमान खान, मनीष पॉल और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही आईफा 2022 में परफॉर्म करेंगे।
करण जौहर के इस बर्थडे बैश में सलमान खान, शाहरुख खान, अनन्या पांडे, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय, सारा अली खान, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारों का नाम शामिल है।
वहीं, अब इस ग्रैंड पार्टी को लेकर डरा देने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से लगभग 50- 55 लोग कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने कोविड संक्रमित होने की बात कही थी, जिसके बाद शनिवार को आदित्य रॉय कपूर के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोविड पॉजिटिव हो चुके सेलेब्स बदनामी के डर से संक्रमित होने की बात रिवील नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि कार्तिक आर्यन तक भी कोविड यहीं से पहुंचा हैं। कार्तिक, करण जौहर की पार्टी में तो नहीं गए थे, लेकिन एक अभिनेत्री इस पार्टी में शामिल थी जिसके साथ कार्तिक अपनी फिल्म का कई दिनों से प्रामोशन कर रहे थे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.