वाराणसी पहुंचे राष्‍ट्रपति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्‍वागत

National

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद दुबे, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, एसडीएम पिंडरा राजीव राय, भाजपा नेता शैलेश पांडे, राजू मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 180 दरोगा, 1100 पुरुष और 100 महिला कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार दोपहर गोरखपुर से सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से बरेका गेस्ट हाउस गए। कुछ देर विश्राम के बाद बरेका से राष्ट्रपति का फ्लीट श्री काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकलेगा। दर्शन पूजन के बाद कुछ देर विश्वनाथ मंदिर में गुजारेंगे। फिर शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

-एजेंसियां