प्रयागराज से दलित नाबालिग लड़की को केरल ले जाकर आतंकी बनाने की साजिश, धर्मांतरण के नाम पर बड़ा खुलासा

Regional

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक 15 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और आतंकवादी बनाने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक नाबालिग दलित लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया, फिर उसका धर्म परिवर्तन करके उसे देश विरोधी गतिविधियों में जोड़ने की कोशिश की गयी। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। साजिश से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने प्रयागराज के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग दलित लड़की मां आरोप लगाया था कि गांव की रहने वाली दरकशा बानो नाम की महिला पैसों का लालच देकर उसकी बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए केरल ले गई थी। इस काम में दरकशा का साथ मोहम्मद कैफ नाम के युवक ने दिया था। कैफ ने लड़की को दरकशा के साथ लेकर प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन छोड़ा था।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर केरल जंक्शन पर पहुंची, जहां सीडब्ल्यूसी की मदद से उसको वापस केरल से प्रयागराज के फूलपुर लाया गया। दरकशा पूर्व में भी कई नाबालिगों को देश विरोधी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों के सुपुर्द कर चुकी है।

नाबालिग से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला ने पहले दलित लड़की से दोस्ती की फिर उसके अंदर धर्म परिवर्तन की भावना भरी। उसके मन में दूसरे धर्म के प्रति सकारात्मकता भरी गई। फिर प्रयागराज स्टेशन ले जाते समय रास्ते में एक युवक ने बच्ची के साथ कुछ गलत हरकत भी की। इससे बच्ची असहज हो गई। उसने विरोध किया तो उसे बरगलाकर शांत करा दिया गया। प्रयागराज के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने एक निजी समाचार टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दलित नाबालिग लड़की को प्रयागराज से अगवा कर केरल ले जाया गया था।

आरोप है कि बच्ची का धर्म परिवर्तन कराकर उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कराया जाना था। अभी तक की जांच में जो चीजें सामने आई हैं। उनके आधार पर दो आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है।

एडिशनल सीपी ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य कई के नाम सामने आए हैं। इनमें से कुछ उत्तर प्रदेश तो कुछ केरल के हैं। उन्होंने बताया की पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

साभार सहित