पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया आंदोलन

Politics

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है. आज कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन कर रही है. दिल्ली में राहुल गांधी इसका नेतृत्व कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में नौ बार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाई गई हैं. उन्होंने मांग की कि बढ़ती क़ीमतों पर तुरंत नियंत्रण होना चाहिए. इस बीच सोनिया गांधी भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए शिमला जा रही हैं. जहाँ पार्टी की हिमाचल इकाई बढ़ती क़ीमतों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है.

बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट कर एशिया के कई देशों में पेट्रोल की क़ीमत की भारत से तुलना की है. अंत में उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है- प्रश्न न पूछो ‘फ़क़ीर’ से, कैमरा पर बाँटे ज्ञान, जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान.

-एजेंसियां