न्यूज़ चैनलों के एंकरों के बहिष्कार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से अपना पक्ष रखा है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के इस फ़ैसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा, “मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है. मीडिया की भूमिका सरकार की गलती को सुधारने की है. इसी तरह मीडिया विपक्ष को उनकी बात रखने के लिए समर्थन करता था. लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया के कुछ लोग सरकार का समर्थन और विपक्ष को ध्वस्त कर रहे हैं. यह मोदी सरकार के लिए प्रायोजित पत्रकारिता है, इसीलिए इंडिया गठबंधन ने यह निर्णय लिया है.”
विपक्ष की आगे की रणनीति पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, “कल हम हैदराबाद में पहली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक करेंगे जिसमें आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. हमें पूरा यकीन है कि हम तेलंगाना समेत पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.”
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन वाले लोग यह प्रेस की स्वतंत्रता को नहीं मानते. अगर आपके पास सही उत्तर है तो आप आएं. आप प्रश्नों से क्यों डरते हैं? ऐसे भी चैनल हैं जहां भाजपा के खिलाफ बोला जाता है लेकिन भाजपा ने कभी उनका बहिष्कार नहीं किया क्योंकि हमारे पास उत्तर हैं.
आपातकाल से अब तक वे प्रेस के खिलाफ हैं. मैं इसका खंडन करता हूं.”
Compiled: up18 News