अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस टूटी: भाजपा में शामिल हुए दो विधायक

Politics

कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिंग लोवांगडोंग और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथी व गोकर बसर ने रविवार को ईटानगर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पेमा खांडू के अलावा असम के मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल और प्रदेश अध्यक्ष बियूराम वाहगे भी मौजूद थे।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 60 सदस्य हैं। इसका चुनाव भी अप्रैल और मई में होने की संभावना है। चुनाव आयोग सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही इस राज्य में भी चुनाव कराया जा सकता है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी यहां अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हुई है। मौजूदा विधानसभा में अब भाजपा विधायकों की संख्या 56 हो गई है। कांग्रेस के पास दो और दो ही निर्दलीय विधायक यहां विपक्ष में हैं।

-एजेंसी