आगरा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री रमाशंकर शर्मा जी की शोक सभा 12 जनवरी को

विविध

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है की आगरा के वरिष्ठ पत्रकार पूर्व संपादक दैनिक सैनिक,अमर उजाला स्वर्गीय श्री रमाशंकर शर्मा जी 10 जनवरी 2024 को अपनी यश काया त्याग कर पंचतत्व में विलीन हो गए है।उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक अनुभव निधि आश्रम (उजरई कला मोड़ के पास)हाथरस रोड (रामबाग चौराहा से 9 किलोमीटर )आगरा पर किया गया है।

शोकाकुल :

प्रेम शंकर शर्मा (भाई),संजीव शर्मा ,अंकित शर्मा (भतीजे),सत्येंद्र शर्मा,आशीष शर्मा,आदित्य शर्मा,हितेंद्र शर्मा ( भांजे), डॉक्टर अजय सिंह, विवेक कुमार जैन एवम अनुभव निधि आश्रम परिवार के सभी सदस्य

नोट: शोक सभा स्थल की लोकेशन संलग्न है।

https://maps.app.goo.gl/yAnpBznEHwge2XGFA