अगले दो हफ्ते तक शीतलहर बरपाएगी कहर, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी

Regional

दिसंबर के शुरुआती दिनों में ठंड का कुछ खास प्रभाव भले ही देखने को न मिला हो, लेकिन साल के खत्म होते-होते उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे ठंडी हवाओं यानी शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, अगले दो हफ्ते तक इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए अगले दो हफ्ते तक शीतलहर चलने की संभावना जतायी है। पूर्वानुमान के अनुसार, 5 जनवरी के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 68 से लेकर 100% तक शीतलहर का अनुमान है। जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में इस दौरान 34 से 67% शीतलहर की संभावना जताई गई है। ये अनुमान 29 दिसंबर से 11 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है। हालांकि, बाकी राज्यों में अगले दो हफ्ते में शीतलहर का अनुमान नहीं है।

29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति रहने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में 31 दिसंबर तक अति घना कोहरा रहने की संभावना जतायी गयी है।

स्काईमेट के अनुसार, 30 दिसंबर को तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

-एजेंसी