गोरखपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा-आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को तो राम मंदिर बुरा ही लगेगा

गोरखपुर में बोले CM योगी, सनातन मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा, एक भी कमजोर हुआ..तो विरोधी हावी होंगे…

Regional

भारत मजबूत होगा तो सनातन मजबूत होगा, सनातन मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा। इनमें से एक भी कमजोर हुआ तो दोनों कमजोर होंगे। विरोधी हावी होंगे…। अब जैसे को तैसे का समय है। हम सभी को बजरंगी बलि बनना होगा। उन्होंने रावण से कहा था – जिन्ह मोहि मारा ते मैँ मारे…बहनो और भाइयो, बजरंगबली बनिए…जो रामभक्त है, वही राष्ट्रभक्त भी बन सकता है…सीएम योगी ने यह बात गोरखपुर में कही है। उन्होंने कहा कि, दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद गोरखपुर में 185 करोड़ रुपए की लागत की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, इन परियोजनाओं से वनटांगिया समुदाय के जीवन में विकास का प्रकाश होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘रामराज्य का मतलब है, बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना। न जाति न क्षेत्र न दलित पिछड़े के नाम पर जब कोई भेदभाव हो। यही काम पिछले दस सालों में पीएम मोदी की सरकार ने करके दिखाया है। यही रामराज्य है। 500 साल लग गए राम राज्य स्थापित होने में। हमारी सरकार ने लोगों को उनके संवैधानिक अधिकार दिए हैं। यह वर्ष विशेष है, अद्भुत है अलौकिक है। यह हम सभी के लिए ख़ास है।’

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि, ‘वनटांगिया गांव को मुख्यधारा के साथ जोड़ना इसलिए महत्वपूर्ण था, ताकि कोई भी देशद्रोही, समाजद्रोही तत्व इन्हें भटकाने में सफल न होने पाए। यहां के लोगों पक्के आवास उपलब्ध कराए गए हैं। यहां एक भी कच्चा मकान नहीं है। अयुष्मान कार्ड, पेंशन समेत सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ गांव के लोगों को मिला है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत कई लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इससे आपकी आने वाली पीढ़ी खुशहाल होगी।

सीएम योगी ने कहा कि, ‘आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है…इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है। ये वही काम कर रहे हैं जो त्रेता युग में रावण करता थे। गलती से भी ये लौट आए तो ये वही काम करेंगे। कहीं इनके चंड – मुंड जाएंगे कहीं इनकी ताड़का जाएगी। महिलाओं और बेटी की सुरक्षा के लिए ये लोग ख़तरा बनेंगें। त्योहार के पहले दंगा फैलाएंगे। यही तो होता था 2017 से पहले। अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो राम – राम सत्य जाएगा। अगर कोई किसी बेटी की इज्जत पर हाथ डालेगा तो उसकी भी दुर्योधन और रावण जैसी दुर्गति होगी।’

उन्होंने कहा, “सनातन और भारत एक दूसरे के पूरक है. सनातन धर्म मज़बूत होगा तो भारत मज़बूत होगा. भारत मज़बूत होगा तो सनातन धर्म मज़बूत होगा. अगर इनमें से कोई भी कमज़ोर होता है तो मान कर चलिए दोनों कमज़ोर हो गए.”

“देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहे तो विभेद पैदा करने का कार्य करते हैं. अफ़वाह पैदा करने का काम कर रहे है. गाली-गलौच पर उतरकर कार्य कर रहे है. लेकिन अब जैसे को तैसे का जवाब देना ही पड़ेगा.”

“राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना. ना जाति के नाम पर भेदभाव, ना क्षेत्र के नाम पर, ना छुआछूत के नाम पर, ना अस्पृश्यता के नाम पर, ना अगड़े-पिछड़े के नाम पर.”

“कोई भेदभाव नहीं होता है और यहीं तो कार्य 10 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. मकान मिलेगा सबको, राशन मिलेगा सबको.”