सीएम योगी ने 19 हेल्थ एटीएम का किया लोकार्पण, कहा-भाजपा सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत सुदृढ़ कर रही

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण, कहा- डबल इंजन की सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत सुदृढ़ कर रही

Regional

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अंगीकृत 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत सुदृढ़ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, गोरखपुर में 2022 में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए व प्रदेशभर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स के लिए हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराए गए थे, मुझे प्रसन्नता है कि इसी क्रम में ये 19 हेल्थ एटीएम आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लग रहे हैं।

उन्होंने कहा, अगर समाज स्वस्थ होगा तो समाज भी सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो राष्ट्र समर्थ होगा, राष्ट्र समर्थ होगा तो खुशहाली होगी और 2047 में भारत एक विकसित देश के रूप में स्थापित होगा। साथ ही कहा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता..सबसे पहली बात। हमने इस बात को तो माना है कि जागरूकता का अभाव भी बीमारी का कारण है।

-एजेंसी