उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रदेश के लिए बड़ी बात है कि लंबे समय बाद डेविस कप अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट लखनऊ में हो रहा है। टूर्नामेंट में भारत और मोरक्को की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। मैच 16 और 17 सितंबर को गोमती नगर के विशेष टेनिस कोर्ट में होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किये हैं।
योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-2 में भारत-मोरक्को के बीच होने वाले मैचों की ड्रॉ सेरेमनी में भाग लिया। सीएम योगी ने ड्रॉ खोलकर मैचों के शेड्यूल का भी ऐलान किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने डेविस कप के लिए लखनऊ आए विशिष्ट अतिथियों को ओडीओपी उपहार देकर सम्मानित किया। इनमें पूर्व टेनिस लीजेंड विजय अमृतराज भी शामिल रहे। दोनों देशों के खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। उन्होंने सीएम योगी के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया।
भारत की परंपरा इस बात पर विश्वास करती रही है
सीएम योगी ने प्रदेश में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘खेलो इंडिया खेलो’ के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम रहा हो या फिर फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम, इन सभी ने पूरे देश के अंदर खेल का एक बेहतरीन माहौल दिया है। खेल सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि प्राचीन काल से ही भारत की परंपरा इस बात पर विश्वास करती रही है कि शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्… यानी जीवन के जो भी साधन होते हैं, वो एक स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं और स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद की प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं।
Compiled: up18 News