कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा आज मध्य प्रदेश के दमोह में चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सवाल उठाए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सजा रही है. आज फिर प्रियंका जी आ रही हैं. मैं सबसे पहले तो उनसे यह पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है.”
“कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि भगवान राम मंदिर के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, उन्हें निकाला जाए. भगवान महाकाल महालोक के चित्र लगे हैं, उन्हें निकालो.”
“भगवान राम तो रोम रोम में बसे हैं. राम इस देश के जन-जन की सांस में बसे हैं. कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे, जो करोड़ों- करोड़ों के आराध्य हैं. भगवान राम के बिना इस देश का काम नहीं चल सकता.”
“कभी कहते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. अब तो तारीख पता है, 22 जनवरी. भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री जी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी. महाकाल महालोक बना. आपने झूठे आरोप लगा दिए, आखिर महाकाल महालोक से चिढ़ क्या है आपको और अब होर्डिंग उतरवाने की बात करते हैं.”
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए एक फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.
Compiled: up18 News