CM राजस्‍थान बोले, आग लगाना आसान होता है लेकिन उसे बुझाना मुश्किल

Politics

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा है कि आग लगाना आसान होता है लेकिन उसे बुझाना मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा, “ये एक घटना है. एक दुर्घटना है. ये तो नाम दे दिए गए हैं. जुमले गढ़ दिए गए हैं. आप इसे किसी रूप में देख लीजिए. ये तो कोई नयी बात नहीं है. सदियों से धर्म के नाम पर शादियां होती हैं. कोई नयी बात तो नहीं है. पर जो आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया. उसके आधार पर देश के अंदर आपकी राजनीति चल रही है. उसका फायदा आपको मिल रहा है. क्योंकि धर्म और जाति के नाम पर इकट्ठा करना हो, एकजुट करना हो, संगठित करना हो, भीड़ बनानी हो तो बड़ा आसान काम है. आग लगाना बड़ा आसान है, आग को बुझाने में वक़्त लगता है.”

-एजेंसी