AAP छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर बोले, अभी और लोग ज्वॉइन करेंगे पार्टी

Politics

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदला है. देश की एकता अखंडता को लेकर माहौल बदला है. देश शीर्ष पर पहुंचे उसको लेकर एक टीम के रूप के काम हुआ है. विकास यात्रा में जब देश 100 साल पूरा करेगा उसमें मैं भी उसका सहभागी बनूं. 2 दिन बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उससे पहले मैं भी बीजेपी के परिवार के सदस्य के नाते आज शामिल हो रहा हूं. मैं तो सामान्य परिवार से आता हूं. हमारा एक ही लक्ष्य होगा, पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ 400 का आंकड़ा पार करेंगे.

तंवर ने कहा कि पीएम मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो. हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं, लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है. वे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं. ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी. तवर ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया.

– -एजेंसी