हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उनकी आयु क़रीब 40 वर्ष थी. राजू पंजाबी पिछले 10 दिनों से पीलिया की शिकायत की वजह से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूज़िक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.” निधन की ख़बर के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘राजू पंजाबी’ ट्रेंड कर रहा है.
Compiled: up18 News