छात्राओं के MMS लीक मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच: सीएम भगवंत मान

Politics

शनिवार रात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने इस घटना के प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप था कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक हुए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ छात्राओं के आत्‍महत्‍या का प्रयास करने की जानकारी आई लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि ऐसी सिर्फ अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है। घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की सभी अफवाहें पूरी तरह से झूठी और निराधार हैं। किसी भी छात्रा का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था।

-एजेंसी