प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल चक्रव्‍यूह से मालदीव में चीन का प्लान फेल

INTERNATIONAL

श्रीलंका और मॉरिशस होंगे नए टूरिस्ट प्लेस

मालदीव को चीन की तरफ झुकाव महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि भारत ने चीन की घेराबंदी कर दी है। मालदीव की घेराबंदी डिजिटल मोड के तौर पर की गई है। साधारण शब्दों में समझें, तो मालदीव भारतीयों के लिए एक बड़ी टूरिस्ट प्लेस है, जहां लाखों की संख्या में हर साल टूरिस्ट पहुंचते हैं। हालांकि अब भारतीय टूरिस्ट लक्ष्यद्वीप के साथ श्रीलंका और मॉरिशस का रुख कर सकते हैं, क्योंकि इन देशों में सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस यूपीआई को लॉन्च कर दिया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली श्रीलंका और मॉरिशस में यूपीआई सर्विस को लॉन्च कर दिया है।

मालदीव को उठाना होगा नुकसान

पीएम मोदी ने कहा कि यूपीआई सर्विस भारत, मॉरिशस और श्रीलंका के बीच टूरिज्म को बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि टूरिस्ट उन देशों में जाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगें, जहां यूपीआई सर्विस मौजूद है। पीएम मोदी के इस बयान से टूरिस्ट मालदीव से श्रीलंका और मॉरिशस शिफ्ट हो सकते हैं। इससे मालदीव को आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। वही चीन के मालदीव प्लान को झटका लग सकता है, क्योंकि चीन लगातार मालदीव को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहा है।

डिजिटल पेमेंट में भारत सबसे आगे

अगर डिजिटल पेमेंट की बात की जाएं, तो इस लिस्ट में भारत टॉप पायदान पर काबिज है। हाल ही में फ्रांस समेत कुल 11 देशों में यूपीआई सर्विस को लॉन्च किया गया था। वही श्रीलंका और मॉरिशस में यूपीआई पेमेंट सर्विल लॉन्च के बाद यूपीआई पेमेंट वाले देश की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है।

क्या है यूपीआई पेमेंट?

यूपीआई पेमेंट सिस्टम UPI को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से डेवलप किया गया है। यूपीआई एक इंस्टैंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसमें मोबाइल फोन की मदद से इंटर बैकिंग लेनदेन किया जाता है। वही RuPay भारत का ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क हैं, जिसे एटीएम, ऑनलाइन सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है।

-एजेंसी