चीन ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के चीन के बारे में ताज़ा बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि वे चीन के बारे में झूठ फैला रहे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि जब चीन के लोग यात्री विमान दुर्घटना से आहत हैं, वैसे में अमेरिकी विदेश मंत्री चीन में ‘नरसंहार’ के बारे में झूठ फैला रहे हैं. ये कितना संवेदनहीन है.
अमेरिका के विदेश मंत्री ने होलोकॉस्ट म्यूजियम की आठवीं वर्षगाँठ पर सोमवार को कहा कि होलोकॉस्ट के बाद अमेरिका ने सात बार ये निष्कर्ष निकाला है कि नरसंहार किया गया है. इसी क्रम में उन्होंने बर्मा में रोहिंग्या के ख़िलाफ़ नरसंहार का ज़िक्र किया और फिर चीन का भी उल्लेख किया. चीन का ज़िक्र करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि मानवाधिकार का हनन करने वालों को इसके नतीजे भुगतने होंगे. अमेरिका ने चीन के अंदर और बाहर असंतुष्टों और मानवाधिकार की रक्षा करने वालों के दमन की कोशिश के लिए चीन के कई अधिकारियों पर वीज़ा पाबंदी लगाई है.
ब्लिंकन की इस टिप्पणी से नाराज़ चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा- एक नज़र डालिए कि अमेरिका ने क्या किया है और वो क्या-क्या कर रहा है. मूल अमेरिकियों के ख़िलाफ़ नरसंहार, नस्लीय भेदभाव और बंदूक से जुड़ी हिंसा. इसके अलावा इराक़ियों और अफ़ग़ानियों के ख़िलाफ़ क्रूरता. हुआ चुनयिंग ने कहा कि अपने को मानवाधिकार का रक्षक समझने वाले अमेरिकी अधिकारियों को अपनी कल्पना की दुनिया से जगना चाहिए.
-एजेंसियां