आगरा : विज़न ऑफ आई ड्रीम फाउंडेशन और उप्र अपराध निरोधक समिति की ओर से डीएवी इण्टर कालेज पर निःशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग संघचालक भावेंद्र शर्मा, विज़न ऑफ आई ड्रीम फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता भट्टाचार्या, सचिव खुशी भट्टाचार्या, और सरंक्षक तुषार भट्टाचार्या ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया। प्रतियोगिता में निर्धन वर्ग के परिवारों के बच्चो ने अपनी कल्पनाओं के रंग ड्राइंग शीट पर उकेरे। अध्यक्ष रीता भट्टाचार्या ने बताया कि मजदुर परिवार के वो बच्चे जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कुल में नहीं पढ़ पाते है और जिन बच्चो का मन पढाई में नहीं लगता है ऐसे बच्चो को चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मलित किया है।
संयोजक विनय पुरवार ने बताया कि दो आयु वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सभी बच्चों को रंग, पेंसिल, रबर, पेपरशीट संस्था की तरफ से दिए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने जब स्कुल में पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो उनका दाखिला भी कराया । ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो और कोई भी अपराध की और ना जाये। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक विजया लक्ष्मी शर्मा और अर्पिता भट्टाचार्या ने चित्रों का आंककल किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन सचदेवा, जिला मंत्री आलोक आर्या, गौरव गुप्ता, डॉ बीएम शर्मा, कंचन कुमारी, आशुतोष गहलोत, दीपक विराट, डॉ मनोज गोस्वामी, राहुल विराट, राजेंद्र प्रसाद कदम, राजकुमार शर्मा, रेखा भगौर, रजनी भगौर, अवनि आदि मौजूद रहे।
ये रहे चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता
चार से आठ आयु वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशी, दूसरा स्थान आयुष और तृतीय स्थान आराध्या श्रीवास्तव को मिला वही नौ से बारह आयुवर्ग में प्रथम स्थान काव्या शर्मा, दूसरा स्थान ख़ुशी जैन और तृतीय स्थान प्रणव जैन को मिला। विजेता प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
-up18 News