सेना भर्ती में फिर बदलाव, अब अभ्यर्थी साल में एक ही रैली में हो सकेंगे शामिल

Career/Jobs

सेना भर्ती उपनिदेशक ने दी नई बदलाव की जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक अब सेना भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी साल में सिर्फ एक बार ही भर्ती रैली के लिए आवेदन कर सकेंगे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने राजस्थान के सेना भर्ती उपनिदेशक ब्रिगेडियर जगदीप चौहान से बात कर इस बात की जानकारी दी है।

ब्रिगेडियन जगदीप चौहान ने बताया कि इस साल से भर्ती रैलियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन स्वीकार किया जाएगा। साथ ही कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी फिजिकल से पहले होगा। अब तक कॉमन एंट्रेंस एगजाम फिजिकल टेस्ट के बाद होता था।

16 फरवरी से 15 मार्च तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

बिग्रेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों को 16 फरवरी से 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद वे सेना भर्ती के लिए साल में एक बार आवेदन कर सकेंगे। नई भर्ती प्रणाली के तहत पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड जारी होना, ऑनलाइन कॉमन एंट्रेस टेस्ट, सीईई का रिजल्ट और फिर फिजिकल टेस्ट के लिए कॉल अप की प्रक्रिया शामिल है।

फिजिकल टेस्ट से पहले पास करना होगा CEE

वहीं भर्ती प्रणाली के दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट और मेडिकल होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अब पहले कॉमन इंट्रेस एग्जाम को पास करना जरूरी होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद भी वो फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। जिसके बाद मेडिकल और फिर मेरिट लिस्ट आएगा।

Compiled: up18 News