कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल कंपनी के CFO सी पी तोशनीवाल का इस्तीफा

Business

नई दिल्‍ली। पहले से कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटले कंपनी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी सी पी तोशनीवाल ने इस्तीफा दे दिया है, यह कंपनी संमूह के लिए एक बड़ाढटका मामना जा रहा है। मुकेश अंबानी की रिलायंस ने जब से फ्यूचर के साथ सौदा रद्द किया है तब से कंपनी में अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है।

इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तोशनीवाल का इस्तीफा 12 मई से प्रभावी होगा। यहां बता दें कि इससे पहले कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी से नाता तोड़ा है। ये सभी इस्तीफे रिलायंस इंडस्ट्रीज के फ्यूचर रिटेल के साथ होने वाले 24,713 करोड़ रुपये के संभावित सौदे को पिछले महीने रद्द करने के बाद दिए गए हैं।

तोशनीवाल को किशोर बियानी का बेहद करीबी माना जाता था। फ्यूचर रिटेल ने नियामक संबंधी एक बयान में कहा कि तोशनीवाल कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) पद पर भी नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप की एक प्रमुख फर्म फ्यूचर रिटेल को अब अपने ऋणदाताओं द्वारा एनसीएलटी के समक्ष दायर दिवाला याचिका का सामना करना पड़ रहा है।

– एजेंसी