नई दिल्ली। संदेशखाली मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाई है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई CBI करती रहेगी। हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं लगाई गई है।
संदेशखाली में महिला उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई (CBI) करती रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की, राज्य सरकार किसी व्यक्ति के हित की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कैसे कर सकती है। गर्मी की छुट्टियों के बाद अदालत मामले की सुनवाई करेगी।
– एजेंसी