गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने का मामला: बरेली जेल के 6 कर्मचारी निलंबित

Regional

जिन जेल कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है, उसमें एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी को सबसे पहले निलंबित किया जा चुका है।

ये हैं जेल कर्मचारियों के नाम

राजीव कुमार मिश्र, कारापाल, जिला जेल बरेली (बंदियों की मुलाकात के पर्यवेक्षणीय अधिकारी )
दुर्गेश प्रताप सिंह उपकारापाल (मुलाकात अधिकारी)
ब्रिजवीर सिंह हेड जेल वार्डर
मनोज गौड़ जेल वार्डर
दानिश मेंहदी जेल वार्डर
श्री दलपत सिंह जेल वार्डर

Compiled: up18 News