खालिस्तानी पन्नू की भारतीय फ्लाइट में धमकी पर कनाडा के मंत्री ने दिया बयान

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी एफ़पी के अनुसार परिवहन मंत्री पेब्लो रोड्रिग्ज़ ने ओटावा में पत्रकारों से कहा कि “हम हर ख़तरे को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जब यह एयरलाइन से संबंधित हो. “उन्होंने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

4 नवंबर को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर 19 नवंबर की एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है.

उन्होंने सिखों को संबोधित करते हुए कहा है कि वे 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफ़र न करें क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा.

इस मामले पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ऐसे आतंकवादी  तत्वों को अपने देश में जगह न देने के लिए भारत विदेशी सरकारों पर दबाव डालना जारी रखेगा.

इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बागची ने कहा- “हम हिंसा और धमकी भड़काने वाले कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों की गतिविधियों लेकर विदेशी सरकारों के साथ संपर्क में हैं…हम इन सरकारों पर ऐसे आतंकवादी तत्वों को जगह न देने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे.”

Compiled: up18 News