कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा, नाजियों के लिए लड़ने वाले शख्स को सम्मान शर्मनाक

INTERNATIONAL

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये कनाडा की संसद और सभी कनाडाई लोगों के लिए शर्मिंदगी की बात है.” इस गलती के लिए कनाडा की संसद के स्पीकर ने माफ़ी मांगी है.

स्पीकर एंथनी रोटा ने 98 साल के यारोस्लाव हुंका को यूक्रेनवॉर का हीरो बताया था और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की उपस्थिति में कनाडा की संसद में उन्हें सभी ने खड़े होकर सम्मान दिया. बाद में सामने आया कि हुंका हिटलर की फ़ौज़ में थे और नाज़ियों की तरफ़ से दूसरे विश्व युद्ध में लड़े थे.

इस घटना के बाद कनाडा के कई नेता ट्रूडो प्रशासन की निंदा करते हुए रोटा के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं. जबकि कनाडा की मुख्य विपक्षी कंज़र्वेटिव पार्टी ने हुंका की पृष्ठभूमि की ठीक से जांच करने में फेल साबित हुई ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की.

Compiled: up18 News