केजरीवाल के सरकारी बंगले का ऑडिट करेगा CAG,एलजी ने की थी सिफारिश

National

बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च

सीएम आवास में लगे कुल पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपये खर्च हुए। रिपोर्ट में बताया गया था कि कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा था। रिपोर्ट में बताया गया था कि सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये बताई गई थी। सीएम के बंगले पर रेनोवेश में 45 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई थी।

AAP ने दी थी सफाई

इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से सफाई भी दी गई थी। AAP सांसद और पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा था कि जिस घर में केजरीवाल रहते हैं वह 1942 में बना था। चड्डा का कहना था कि घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपकता था। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इसका ऑडिट किया था। उनका कहना था कि यह एक सरकारी बंगला है। दूसरे सीएम और पीएम से भी तुलना की जानी चाहिए।

आप प्रवक्ता ने कहा था कि सीएम शिवराज के आवास पर चूना रगड़ाई पर 20 करोड़ खर्च हुआ। पीएम मोदी के आवास को बनाया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ है। यह रकम दोगुनी या इससे अधिक भी हो सकती है।

Compiled: up18 News