मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का प्रहार: बोले- अखिलेश यादव यूपी का माहौल बिगाड़ने में जुटे, भाजपा संतों के सम्मान के साथ

Politics

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मुरादाबाद पहुंचकर समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री यह बयान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े मामले पर सपा की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दे रहे थे।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा आस्था और संवेदना की पार्टी है और संतों का सम्मान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।

धर्मांतरण के मामलों पर बोले- पूरी तरह रोक, दोषियों पर होगी कार्रवाई

मिर्जापुर में जिम ट्रेनरों द्वारा कथित धर्मांतरण और मुरादाबाद के बिलारी में मुस्लिम युवतियों द्वारा एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर बुरखा पहनाने के मामले पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण पर प्रतिबंध लागू है और किसी का जबरन धर्मांतरण नहीं कराया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत चुनाव को लेकर दावा- ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत भी भाजपा की होगी

पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने दावा किया कि ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा के बनेंगे और जिला पंचायत भी भाजपा की बनेगी।

सपा के इस आरोप पर कि भाजपा चुनाव नहीं कराना चाहती, मंत्री ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान का सम्मान करती है, जबकि सपा को न संविधान की चिंता है और न कानून की। मंत्री ने आरोप लगाया कि सपा को सिर्फ अराजकता फैलाने से मतलब है।