सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

Career/Jobs

इसी प्रकार सीए इंटरमीडिएट मई 2023 एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक ग्रुप 1 परीक्षाएं 3, 6, 8, और 10 मई को होंगी। ग्रुप 2 के एग्जाम 12, 14, 16 और 18 मई को आयोजित किए जाएंगे। दूसरी तरफ सीए फाउंडेशन मई 2023 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एग्जाम 24, 26, 28 और 30 जून 2023 को आयोजित किए जाएंगे।

विभिन्न पेपरों की टाइमिंग का बात करें तो सीए फाइनल के सभी कंपल्सरी पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और इलेक्टिव 2 बजे से 6 बजे तक होगा। सीए इंटर के सभी पेपर दोपहर 2 बजे से साम 5 बजे तक होंगे। वहीं, सीए फाउंडेशन पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।

सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए 3 फरवरी से भरें अप्लीकेशन फॉर्म

आइसीएआइ ने सीए मई 2023 एग्जाम शेड्यूल में तीनों ही लेवल के कोर्सेस की परीक्षा तिथियों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।

संस्थान द्वारा जारी नोटिस के अनुसार तीन कोर्सेस की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक बिना विलंब शुल्क के और इसके बाद 3 मार्च तक लेट फीस के साथ भरे जा सकेंगे।

स्टूडेंट्स सीए मई 2023 अप्लीकेशन फॉर्म आइसीएआइ के सेल्फ सर्विस पोर्टल eservices.icai.org पर भर सकेंगे। परीक्षा शुल्क 1500 / 1800 रुपये से शुरू है, अधिक जानकारी के लिए नोटिस देखें।

Compiled: up18 News