बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, निकाय चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया

Politics

उन्होंने रविवार को ट्वीट किया- “यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेक हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को ज़रूर मिलेगा.”

बसपा उम्मीदवारों को वोट करने वाले लोगों का मायावती ने शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होते तो नतीजे कुछ और होते.

मायावती ने कहा- “साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार और शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी ज़रूर जीतती.”

उन्होंने कहा- “वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियाँ सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय.”

Compiled: up18 News