ब्रिटेन के पीएम ने कहा, फ़्री ट्रेड डील को लेकर भारत के साथ बातचीत प्रगति पर

Business

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया उन्‍होंने अपने मंत्रियों से कहा है कि वो भारत के साथ किसी व्यापार समझौते पर तभी आख़िरी फ़ैसला लेंगे जब इस सौदे से पूरे ब्रिटेन को फ़ायदा होगा. मंगलवार को ऋषि सुनक ने ये बात कही.

ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि बड़ा निर्यातक बनने के इरादे से भारत के लिए ब्रिटेन के साथ ये फ़्री ट्रेड डील अहम मानी जा रही है. वहीं यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन भी अपने व्यापार के अवसरों को बढ़ाना चाहता है.

हालांकि, कुछ मुद्दों को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. बीते महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत को इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, “मेरा ये कहना गलत नहीं होगा कि हम ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं.”

Compiled: up18 News