पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक, पूजा-अर्चना की

National

अक्षरधाम मंदिर के बाद वे राजघाट पहुंचे, जहां दुनिया के नेताओं के साथ उन्‍होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व है.

उनके अनुसार उन्होंने रक्षाबंधन का त्योहार अच्छे से मनाया, लेकिन व्यस्तताओं के कारण वे जन्माष्टमी के लिए वक़्त नहीं निकाल सके.

उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत के दौरे के दौरान अगर समय मिला तो वे यहां के किसी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे.

आज रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन का आख़िरी दिन है. आज के अंतिम सत्र में ‘वन फ्यूचर’ का आयोजन किया गया.

शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन दो सत्र ‘वन अर्थ’ और ‘वन फैमिली’ का आयोजन किया गया था.
रात में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अतिथियों के लिए शानदार डिनर का आयोजन किया.

Compiled: up18 News