भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम चुन लिए गए हैं. ये घोषणा कई मायनों में ऐतिहासिक है. पहला कारण तो यह है कि यह पहला मौक़ा है जब कोई एशियाई मूल का शख़्स ब्रिटेन का पीएम बनेगा और दूसरा ऐतिहासिक तथ्य यह है कि ब्रिटेन के इतिहास में दो सौ सालों बाद कोई इतनी कम उम्र में पीएम पद संभालने जा रहा है.
ऋषि सुनक सिर्फ़ 42 साल के हैं. रॉबर्ट बैंक्स जेनकिंसन ने भी इसी उम्र में पीएम पद संभाला था. उस समय से लेकर साल 2010 में डेविड कैमरन 43 साल की उम्र में पीएम बने थे.
टोनी ब्लेयर जिन्होंने 1997 से लेकर 2007 तक पद संभाला, वो भी 43 साल के ही थे लेकिन वह डेविड कैमरन से कुछ महीने बड़े थे.
लेकिन सुनक को ब्रिटेन का सबसे युवा पीएम नहीं कह सकते हैं. दरअसल, ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम होने का रिकॉर्ड अभी भी विलियम पिट के नाम है. वह साल 1783 में ब्रिटेन के पीएम बन गए थे. उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 24 साल थी.
-एजेंसी