पाकिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, 10 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल

INTERNATIONAL

बताया गया है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 अन्य घायल हुए हैं. ये विस्फोट JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया है. विस्फोट दुबई मोड़ के पास हुआ. पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है. पुलिस ने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं.

डीआइजी मालाकंद का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ है इस बार में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जानकारी जुटाई जा रही है. कई तस्वीरों में देखा गया है घटनास्थल पर कई एम्बुलेंसे पहुंची हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इस बीच, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि बाजौर में जेयूआई-एफ सम्मेलन में विस्फोट की खबरें “चिंताजनक” हैं और उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की.

– Agency